कोरोना से जंग जीत ने के लिए सीएम ने 56 फायर टेंडर्स को दिखाई हरी झंडी
"सूबे में होगा तेजी से
सैनिटाइजेशन"
Pcb.....
लखनऊ, सीएम योगी ने आज 66 तहसीलों के लिए 56 फायर टेंडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गर्मी में अग्निकांड की बढ़ती समस्या के साथ ही फायर टेंडर्स से पूरे प्रदेश को सैनीटाइज करने का काम होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच फायर टेंडर की गाड़ियों से तहसीलों को सेनीटाइज किया जाएगा. विगत 3 वर्ष में फायर सर्विस को आगे बढ़ाते हुए 130 तहसील ऐसी रह गई थी जहां फायर टेंडर नहीं थीं. लेकिन पिछले तीन साल में कोशिश को आगे बढ़ाते हुए फायर टेंडर को स्थापित करने का काम हमारी सरकार ने की है.
सीएम ने कहा, ''लॉकडाउन की इस कार्रवाई में जहां हर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है, वहीं इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की लिए कर सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायतों के सभी लोग पहले से ही कार्य कर रहे थे."
मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं। आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 66 नए फायर टेंडर जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज से लगभग 10 दिन पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव, गृह को इस बारे में कहा गया था कि अगर हम लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का उपयोग भी सैनिटाइजेशन के लिए कर सकें तो समयबद्ध ढंग से हम प्रत्येक गांव व शहर को पूरी तरह से विषाणु मुक्त कर सकते हैं. मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं. आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 66 नए फायर टेंडर जुड़ रहे।