GreaterNoida - बैंकों से फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर चूना लगाने का मामला, STF ने 2 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में क्रेडिट,पैन,आधार कार्ड बराबर, अब तक करोड़ों रुपए की कर चुके हैं ठगी, बजाज फाइनेंस कंपनी को भी लगा चुके चूना, बिसरख थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार।
बैंकों से फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर चूना लगाने का मामला