नोएडा पूर्व एसएसपी द्वारा पत्रकारो को जेल भेजने का मामला गैंगस्टर लगा कर जेल भेजने के मामले में आज माननीय उच्च न्यायलय कोर्ट नम्बर 70 जस्टिस विवेक सिंह जी की अगुवाई में दो पत्रकरो को मिली जमानत वरिष्ठ अधिवक्ता विजेय गौतम ने सुशील पंडित की पैरवी करते हुए अपनी बात रखी व बुद्धिमान अधिवक्ता राजीव लोचन शुक्ला ने उदित गोयल की बात माननीय जस्टिस के समक्ष रखी वहीं सरकारी अधिवक्ता ओर पूर्व एसएसपी की तरफ से निजी अधिवक्ता रखे गए गोपाल चतुर्वेदी की एक ना सुनते हुए दोनों पत्रकरो को दी जमानत आपको बता दें कि पहले भी 2 पत्रकरो को जमानत मिल चुकी है।
नोएडा पूर्व एसएसपी द्वारा पत्रकारो को जेल भेजने का मामला