मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में भारत बंद का नई दिखा कोई असर

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में भारत बंद का नई दिखा कोई असर, रोज की तरह छोटे बाजार कि सभी दुकाने दिखाई दी खुली, प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह व कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने मुस्लिम लोगों से की थी बाजार खोलने की अपील, आपको बता दें बुढाना इलाका सबसे अति संवेदनशील प्रशासन के कागजों में था, लेकिन बुढाना के अधिकारियों की मेहनत से यहां सब शांति है, पुलिस प्रशासन कस्बे के प्रमुख चौराहों पर अलर्ट।