एंटी करप्शन की झाँसी इकाई को मिली सफलता, हमीरपुर जनपद में रिश्वतखोर गिरफ्तार

लखनऊ:-



एंटी करप्शन की झाँसी इकाई को मिली सफलता, हमीरपुर जनपद में रिश्वतखोर गिरफ्तार


एसएसपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा के कुशल निर्देशन में टीम को मिली सफलता


एंटी करप्शन की झांसी यूनिट ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए कनिष्ठ लिपिक परमेश्वर दयाल को किया गिरफ्तार


एक माह के चिकित्सीय अवकाश एवं  वेतन भुगतान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी, राठ, जनपद हमीरपुर में तैनात कनिष्ठ लिपिक 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार- 


रिश्वतखोर को गिरफ्तार कर सम्बंधित थाना कोतवाली राठ में विधिक कार्यवाही की जा रही है-